प्रचंड सरकार पर संकट के बादल छाए——
प्रचंड सरकार पर संकट के बादल छाए——
फोरम नेपाल ने प्रचण्डं सरकार से समर्थन लिया वापस, सभामुख को सौपा पत्र ——–
आई एन न्यूज काठमाडौं /नेपाल
पडोसी मुल्क नेपाल मे राजनैतिक समीकरण बडे तेजी से बिगड़ रहे है। प्रचण्डं सरकार पर संकट के बादल छा गये है ।
मधेसी मोर्चा का एक घटक संघीय समाजवादी फोरम ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है ।
समाजवादी फोरम ने सभामुख ओनसरी घर्ती मगर द्वारा वर्तमान सरकार को दिए गये समर्थन को आज वापस ले लिया है ।
फोरम संसदीय दल के नेता अशोक राइ के हस्ताक्षर किया पत्र दल के प्रमुख सचेतक शिवजी यादव ने आज बुधबार सभामुख को सौप दिया है ।
सरकार को दिए गये समर्थन को वापस लेने का पत्र सौपते हुए प्रमुख सचेतक यादव ने मोर्चा के अन्य दल के लोगो द्वारा भी प्रचंण्ड सरकार को दिए गये समर्थन को वापस लेने का कार्य होने की बात मीडिया को बताया है ।