वर्ल्ड कप टी 20 में युजवेंद्र चहल निभा सकते है अहम भूमिका
वर्ल्ड कप टी 20 में युजवेंद्र चहल निभा सकते है अहम भूमिका
आई एन न्यूज खेल डेस्क:
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का एक बयान है कि इस साल के आखिरी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी. हालांकि ब्रैड हॉग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिरी में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। हालांकि ब्रैड हॉग का मानना है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल यहां बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं। उनकी गेंदों पर बल्लेबाज काफी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। चहल हर मुकाबले में अहम विकेट चटका रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी उनकी फिरकी का जादू कायम है। पिछले वनडे में उन्होंने 47 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके थे। चहल की इस दमदार गेंदबाजी पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) युजवेंद्र चहल के लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है।
हॉग ने कहा, ‘पिछले दो साल में चहल ने जिस तरह से ग्रोथ की है, उसे देखकर लगता है कि आस्ट्रेलिया (टी20 विश्व कप) में उनका प्रदर्शन दमदार रहेगा।’ हॉग कहते हैं, ‘एक वक्त था जब चहल लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने खुद को नए अंदाज में पेश करने का तरीका खोज लिया।
ब्रैड हॉग यह भी मानते हैं कि चहल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बीच के ओवरों में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में लेग स्पिन सबसे प्रभावी विकल्प है. बीच के ओवरों में यह और खास हो जाता है। और मुझे चहल के बारे में एक चीज जो सबसे ज्यादा पसंद है वह यह कि वह अपने बेस्ट बॉलिंग के साथ हमेशा तैयार रहते हैं।