घोघी नदी मचा रही तबाही&—

घोघी नदी मचा रही तबाही&---

उमाशंकर उपाध्याय
बृजमनगंज /महराजगंज
विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली घोघी नदी के उफान ने तबाही मचानी शुरू कर दी है । प्रशासनिक उपेक्षाओं के चलते कई जगह बांध टूट गए है । कुछ जगहों पर रिसाव जारी है । 
समय रहते तटबन्धों की देख रेख नही की गयी । जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ते ही गांव रसोयवा के पास कई स्थानों पर बांध टूट गया है । महुअवा घाट पर जबरदस्त रिसाव शुरू हो गया है । आस पास दर्जनों गांव पूरी तरह से प्रभावित है । नबुअहवा रसोयवा कठहवा मुड़ियारी सरदौनागढ़ कटहिया बरेहपुरवा मल्लाहटोला सहित करीव दर्जन भर गांव चारों तरफ से घिर चुके है । पूर्वी नवडीहवा उत्तरी नवडीहवा मदरहना गुजरौलिया राजपुर दौलतपुर बेला महाव लौकही गोपालपुर लक्ष्मीनगर सेमरहनी अजगरहा सहित दर्जनों गांव की सैकड़ो एकड़ फसलें जलमग्न हो गयी है । पानी तेजी से बढ़ रहा है । दौलत पुर के पास बांध में जबरदस्त रिसाव शुरू हो गया है । बृजमनगंज सहिजनवा व बृजमनगंज उसका रोड पर पानी चढ़ने में अब तब की स्थित बन चुकी है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे