फरेंदा क्षेत्र मे शांन्तिपूर्ण ढंग से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाए——

फरेंदा क्षेत्र मे शांन्तिपूर्ण ढंग से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाए------

फरेंदा क्षेत्र मे शांन्तिपूर्ण ढंग से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाए——–

आई एन न्यूज फरेन्दा / महराजगंज 

 फरेंदा क्षेत्र के विद्यालयो मे बोर्ड की परीक्षाए शांन्तिपूर्ण ढंग से प्रारम्भ हुई । वृहस्पतिवार को पहले दिन हाईस्कूल पहली पाली मे हिन्दी का प्रश्नपत्र था। मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज मे हाईस्कूल मे कुल 359 पंजीकृत छात्र थे जिसमे 9 छात्रो ने परीक्षा छोड़ी तथा 350 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए।लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज आनंदनगर मे कुल 439 छात्र पंजीकृत थे जिसमे 435 द्दात्र परीक्षा मे शामिल हुए और 4 छात्राे ने परीक्षा छोड़ी सेठ आनंदराम जैपूरिया इंटर कालेज मे कुल 389 पंजीकृत छात्रो मे 355 परीक्षा मे शामिल हुए और 34 ने परीक्षा छोड़ी राजकीय कन्या इंटर कालेज मे कुल 143 छात्र पंजीकृत थे जिसमे 140 परीक्षा मे शामिल हुए तथा 3 अनुपस्थित रहे। अशर्फी देवी एडी कन्या इंटर कालेज मे कुल 216 छात्र पंजीकृत थे जिसमे 179 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए तथा 27 छात्रो ने परीक्षा छोड़ी। अभिनव विद्या मंदिर उदितपुर मे कुल 373 पंजीकृत छात्रो मे 362 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए तथा 11 छात्र परीक्षा मे शामिल नही हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे