सोनौली: नेपाली छ्ड़ बिकेगा भारत के बाजारों में, नेपाल इस्पात कारोबारी मना रहे जश्न
सोनौली: नेपाली छ्ड़ बिकेगा भारत के बाजारों में, नेपाल इस्पात कारोबारी मना रहे जश्न
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत के बाजारों में पहली बार सीमेंट के बाद अब नेपाल का छड़ भी बिकेगा। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सैकड़ो टन छड़ की एक खेप भारत में आ रहा है। जिसके लिए नेपाल कस्टम सहित छड़ फैक्ट्री में जिन मालवाहक ट्रकों से छड़ो को भेजने की तैयारी की जा रही है उसे पूरी तरह सजाया जा रहा है । भारत में पहली बार नेपाली छड़ जाने से नेपाल के फैक्ट्री मालिक सहित व्यापारी काफी प्रसन्न है और जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं।
सूत्रों की माने तो नेपाली छड़ भारत की छड़ से काफी हद तक सस्ता होगा। जिसके कारण माना जा रहा है कि नेपाली छड़ अति शीघ्र ही भारत के विभिन्न शहरों के बाजारों में अपना अधिपत्य जमाने में समय नहीं लगाएगा।
हालांकि यह खबर भारत के छड़ सीमेंट के कारोबारियों में बेचैनी बढ़ा रहा है।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नेपाली छड़ की एक बड़ी खेप कल किसी समय भारत में प्रवेश करेगा। जिस के स्वागत के लिए नेपाली सीमा में व्यवस्था किए जाने की खबर है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।