सोनौली बॉर्डर : 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर : 50 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा तिराहे पर पचास ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को सोनौली पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी डॉ0 कैस्तुभ ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया है। जिसके बाद थाना सोनौली पुलिस व स्वाट टीम
उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह आरक्षी हृदयराम यादव, राजवीर पाठक, अजय यादव, अनूप कुमार, गोपाल मौर्य, अमित कुमार यादव, एकता वर्मा, लक्ष्मी कुमारी, और सुषमा यादव टीम में शामिल रहीं। जिन्होंने चेकिंग के दौरान दो तस्करों के पास से पचास ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर नेपाल के रुपनदेही जिले के सूर्यपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पालिका वार्ड नं0 2 माया देवी नगर के नारायण लोध(22) व भारत के महराजगंज जिले के सोनौली थाना के वार्ड नं0 4 के रहने वाले महेश लोध(27) है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाना पर एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पचास लाख रुपये आंकी जा रही है। वहीं पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 1 लाख 24 हजार रुपये नेपाली मुद्रा, 15 हजार रुपये भारतीय मुद्रा, एक कीपैड मोबाइल एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।