नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल ने मनाया 12 वॉ स्थापना दिवस, बच्चों ने खूब की मस्ती
नौतनवा: बचपन ए प्ले स्कूल ने मनाया 12 वॉ स्थापना दिवस, बच्चों ने खूब की मस्ती
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के बचपन ए प्ले एवं ए०बी इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रूप से आज गुरुवार को विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने जहां एक तरफ जहां खूब मस्ती किया वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अपने खट्टे मीठे अनुभवो को भी साझा किया।
स्कूल में सर्वप्रथम मां सरस्वती के आराधना की गई, उसके उपरांत केक काटकर सबने हैप्पी बर्थडे बचपन ए प्ले स्कूल ए० बी इंटरनेशनल स्कूल गाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
स्कूल के चीफ एजुकेटिव डायरेक्टर वीरेंद्र तिवारी ने सबको आज के दिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने 2010 में एक छोटा सा पौधा बचपन लगाया था जो आज 2022 में एक वृक्ष बीच का रूप ले रहा है। आज हम 10+2 हो गए हैं। जिसके लिए हम सभी को धन्यवाद देना चाहेंगे।
स्कूल की डायरेक्टर अंजली त्रिपाठी ने सभी को आज के दिवस की बधाई दी आप सबका धन्यवाद किया।
इस मौके पर बच्चों ने भी खूब धमाल मचाया और मस्ती किया।