सोनौली: अहद खान ने स्कूल के बच्चों में किया ड्रेस वितरण, बच्चे और अभिभावक हुए गदगद
सोनौली: अहद खान ने स्कूल के बच्चों में किया ड्रेस वितरण, बच्चे और अभिभावक हुए गदगद
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के युवा समाजसेवी अहद खान ने आज गुरुवार की दोपहर को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 राहुल नगर में स्थित एक विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों में ड्रेस वितरण किया। विद्यालय में बच्चे ड्रेस पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
ड्रेस वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अहद खान ने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनका मनोबल किसी भी तरह से गिरना नहीं चाहिए। इनको समय से कॉपी किताब और ड्रेस मिलना ही चाहिए, ताकि प्रसंचित मन से विद्यालय में मन लगाकर पढ़ सकें।
श्री खान ने यह भी कहा कि ड्रेस एक ऐसी चीज है जो बच्चो को समानता प्रदान करती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद करम हुसैन, विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल्लाह गफ्फार अंसारी साबिर अली, आशिक अली, राम सेवक, सेराज खान, अहमद हुसैन, हाफिज शमीम साहब, शिक्षक अबरार अहमद, रशीद अली अब्दुल्लाह राइन , मुख्तार राइन, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।