नौतनवा: लाखों रुपए की नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
नौतनवा: लाखों रुपए की नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में पुलिस ने का स्थान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया
विभिन्न तरह की नशीली दवा बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली खबरों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के दिशा निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार पांडे ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अड्डा बाजार एक दुकान पर छापेमारी कर अवैध रूप से दवा का भंडारण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 1030 टेबलेट, 6872 कैप्सूल, 53 पीस सिरप व अन्य तमाम सामान एलोपैथिक दवाइयां बरामद किया।
नौतनवा पुलिस ने धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट तथा 18सी/27 औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश कुमार पांडे ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जलाल अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी ग्राम बजरहा सोनबरसा थाना बृजमनगंज को अड्डा बाजार से अवैध रूप से औषधि भंडारण करने तथा नशीली दवा का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश