मार्डन एकेडमी नौतनवां के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
मार्डन एकेडमी नौतनवां के विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: सीबीएसई बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। इसमें नौतनवां नगर स्थित विद्यालय मार्डन ऐकडमी नौतनवां का परिणाम 95% रहा। इस बार सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर समूह विद्यालय का मान बढ़ाया है। गणित वर्ग में अन्नतमणि त्रिपाठी ने 90.5 प्रतिशत अंक,साइंस वर्ग मे शैलजा पटेल 87% प्रतिशत एवं कामर्स वर्ग मे मुस्कान जयसवाल व हुमैरा खातून ने 86.5 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में अपना स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल जीतेश सिन्हा ने रिजल्ट साझा करते हुए शिक्षकों व पालकों को धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष लगभग 95% बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष का औसत अंक साइंस वर्ग के जीव विज्ञान वर्ग में 89 प्रतिशत, कामर्स में 86. 2 प्रतिशत तथा गणित वर्ग समूह में 83.2 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने हर्ष जताते हुए सभी बच्चों व पालको को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई संदेश भेजा व विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति पर संतोष जाहिर किया और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विघालय के अध्यापक भालेन्दु शुक्ला, कपिलदेव चौरसिया,वेद प्रकाश मिश्रा,बृजेश पान्डेय, रामेश्वर दयाल, गजेन्द्र विक्रम शाही, देशदीपक पान्डेय, माधेश्ववर पान्डेय, रवि त्रिपाठी सहीत विघालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे एवं समस्त छात्र एवं छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।