नौतनवा और सोनौली के व्यापारियों ने जीएसटी मूल्य वृद्धि पर जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
नौतनवा और सोनौली के व्यापारियों ने जीएसटी मूल्य वृद्धि पर जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
आवश्यक वस्तुओं सहित रोजमर्रा के सामानों पर जीएसटी दर में वृद्धि को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने आज
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र नौतनवा एसडीएम को सौप कर जीएसटी मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग किया है।
नौतनवा और सोनौली के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह और संतोष जायसवाल के नेतृत्व में आज शुक्रवार की दोपहर को एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा को सौपे गए मांग पत्र में लिखा है कि सरकार ने आटा, मैदा, बेसन, दूध, दही, पेपर, पेंसिल ,एलईडी लाइट सहित विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी मूल्य में वृद्धि कर सरकार ने बच्चों के निवाले को भी छीनने का प्रयास किया है। जिससे हम सभी व्यापारी दुखी हैं।
उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नौतनवा को सौपते हुए कहा है कि जीएसटी मूल्य वृद्धि पर सरकार विचार करते हुए उसे वापस ले जिससे आमजन को इस महंगाई से राहत मिल सके।
मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से सीताराम अग्रहरी, अजय कुमार सिंह, रामानंद रौनियार ,सुभाष जायसवाल, श्रीनिवास जयसवाल, पशुपति मद्धेशिया, राहुल अग्रवाल मुकेश कुमार आदि लोग रहैं । जबकि नौतनवा से अध्यक्ष संतोष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।