सोनौली: शास्त्री नगर में भ्रमण के दौरान अहद खान ने बनवाया रास्ता, लोगों में खुशी
सोनौली: शास्त्री नगर में भ्रमण के दौरान अहद खान ने बनवाया रास्ता, लोगों में खुशी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली वॉर्ड नंबर 3 शास्त्री नगर (पिपरहिया ) भ्रमण के दौरान युवा नेता अहद खान ने एक परिवार जो काफी लंबे समय से रास्ते के अभाव में बरसात के दिनों में अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहा था उनकी परेशानी को देखते हुए उनके एक निवेदन पर तत्काल प्रभाव से उन्होंने अपने पैसे से रास्ते का निर्माण शुरू करा दिया।
खबरों के मुताबिक आज शनिवार की दोपहर को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी अहद खान ने आज दोपहर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान
वॉर्ड नंबर 3 शास्त्री नगर (पिपरहिया ) पहुंचे वहां एक परिवार ऐसा मिला जो पिछले 20 वर्षों से रास्ते के अभाव में बरसात के दिनों में अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहा था उनकी पीड़ा को हमने नजदीक से देखा और समझा तत्काल प्रभाव से उन्होंने रास्ता निर्माण के लिए मिट्टी गिराना शुरू कर दिया है । इस के कार्य से मोहल्ले के लोग काफी पसंन्न है।
इस मौके पर श्री खान ने कहा कि यह परिवार काफी लंबे समय से रास्ते के हाथों में परेशान था उनकी परेशानीयो का निदान हम सभी की जिम्मेदारी है जिम्मेदार व्यक्ति अगर इस दिशा में काम नहीं कर रहे हैं तो हमें आगे आकर ऐसे लोगो की मदद करनी ही होगी। इस मौके पर मोहम्मद खलील, मोहम्मद नजीर,मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद आबिद, अब्दुल मजीद खान
जमीर ख़ान,खुशनबी ख़ान सहित उक्त मोहल्ले के तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।