जिला टाप करने वाली आकृति डाक्टर तो प्रांजलि ने कंपनी सेक्रेटरी बनने की जताई इच्छा
जिला टाप करने वाली आकृति डाक्टर तो प्रांजलि ने कंपनी सेक्रेटरी बनने की जताई इच्छा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महराजगंज के लिटिल फ्लावर स्कूल में 12वीं में जिला टाप करने वाली छात्रा आकृति जायसवाल आगे चलकर डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। आकृति बताती हैं कि अगर कोई लक्ष्य ठान लिया जाए तो उसे पाना उस वक्त मुश्किल नहीं होता जब उसके लिए मन एकाग्र हो।
नौतनवा होली क्रॉस स्कूल नौतनवा की कामर्स विषय से 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रांजलि जायसवाल सीएस की तैयारी कर कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहती है। पिता गुड्डू जायसवाल जर्नलिस्ट हैं और माता नीतू जायसवाल निजी स्कूल में शिक्षक है। खेल में बास्केटबाल पसंद है। प्रांजली ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने का श्रेय स्कूल के शिक्षकों एवं अपने माता पिता को दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।