पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता–थानाध्यक्ष सोनौली
पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता–थानाध्यक्ष सोनौली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व की कोतवाली सोनौली के नवागत थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कार्यभार संभालने के बाद इंडो नेपाल न्यूज़ से एक मुलाकात में बताया कि
पुलिस अधीक्षक महोदय इमानदार और न्याय प्रिय है । थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का सम्मान करना और दुष्ट को उन्हीं की भाषा में उन्हे समझाना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को सतही स्तर पर ही न्याय मिले यह मेरी प्राथमिकता में है ।
उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित व्यक्ति सीधे मुझसे संपर्क करें या हमें सूचित करें। सोनौली नगर में विगत माह एक मोबाइल की दुकान में हुए चोरी का खुलासा भी शीघ्र किया जाएगा।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।