सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में प्रांजलि के जिला टॉप करने पर बाटी गयी मिठाई
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में प्रांजलि के जिला टॉप करने पर बाटी गयी मिठाई
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
होली क्रॉस स्कूल नौतनवा इंटर ई कॉमर्स विषय से 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाराजगंज जिला टॉप कर प्रांजलि जायसवाल सीमावर्ती क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया साथ ही अंजलि के पिता गुड्डू जायसवाल को बधाई दी। जिसका एक चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें लिखा है कि इण्डोनेपाल न्यूज़ के सम्पादक श्री गुड्डु जायसवाल जी की सुपुत्री प्रांजली जायसवाल ने ICSE बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में किया ज़िला टाप इस मौके पर सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ख़ुशी का इज़हार किया एवं कु०प्रांजली के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सभासद बेचन प्रसाद,आशुतोष त्रिपाठी, रामानन्द रौनियार,पप्पू सिंह, राम आशीष तिवारी, राजन मद्धेशिया सहित नगर पंचायत के कर्मचारीगण मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।