नौतनवा: धोखाधड़ी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
नौतनवा: धोखाधड़ी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के छपवा टोल प्लाजा के पास धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो सोने के सिक्के, पीतल के 187 सिक्के, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, 4 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल तथा ₹20400 नगद बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक पवन कुमार हरिजन पुत्र बाबूराम हरिजन निवासी वार्ड नं० 05 महलबारी, सुस्ता गांव पालिका, थाना बेलाटारी, जनपद नवलपरासी, राष्ट्र नेपाल की सूचना के आधार पर स्थानीय थाने में मु०अ०सं० 138/2022 धारा 419, 420, 406 भा०द०वि० के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पवन ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा सोना बेचने के नाम पर दिनाँक 20/04/2022 को मुझे धोखे में रखकर 17 लाख रुपये ले लिया गया था। जिसके संबंध में आज सुबह करीब 09:30 बजे छपवा टोलप्लाजे के पास से सभी 05 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा बताया गया है कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों का नाम व पता अब्दुल रऊफ पुत्र मुहम्मद पकड़े गए पांचों व्यक्ति जिनके नाम इस्लाम बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, असलम पुत्र अनीश बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, अशरफ पुत्र अजीज अमहमद बैरवा बनकटवा थाना नौतनवां, प्रमोद सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी बकैनिया हरैया थाना कोल्हुई व सफीक पुत्र सज्जाद उम्र 28 वर्ष निवासी असुरैना थाना परसामलिक जनपद महराजगंज है। इनका अपराधिक इतिहास भी है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।