नौतनवा में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक दिवसीय ऑडीशन 14 को

नौतनवा में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक दिवसीय ऑडीशन 14 को

नौतनवा में प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक दिवसीय ऑडीशन 14 को
आई एन न्यूज नैतनवा डेस्क:
नेपाल सीमा से सटा देश के उत्तरी छोर पर बसा कस्बा नौतनवा जो भारत व नेपाल की सीमा को जोड़ने का कार्य करता है। सरहदी क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं जैसे मॉडलिंग, डांसिंग एवं सिंगिंग को निखार कर प्रगति के पटल पर पहुचने की सोच को साकार करने आ रहा है VICTORY PRODUCTION. इस प्रोडक्शन के बैनर तले उपरोक्त हुनर की प्रतिभाओं को एक मंच देने के लिए 14 अगस्त दिन रविवार को नौतनवां नगर के एक मैरेज हाल में एक दिवसीय ऑडीशन का आयोजन किया जा रहा है। इंडोनेपाल न्यूज़ टीम युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का अपील करते है।
इस ऑडिशन में प्रतिभाग करने हेतू,प्रमोशन हेतू एव स्पॉन्सर हेतू मोबाइल न0 6306850624, 8528977514 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे