सोनौली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक कल, हंगामेदार होने की संभावना
सोनौली नगर पंचायत बोर्ड की बैठक कल, हंगामेदार होने की संभावना
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली बोर्ड की बैठक कल बुधवार को संपन्न होने जा रहा है। जिसके लिए नगर पंचायत कार्यालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी सभासदों को बैठक के लिए सूचना भी अधिकृत रूप से दे दी गई है।
इस बोर्ड की बैठक को लेकर जहां सभी सभासदों में काफी उत्साह और हर्ष है, वहीं दूसरी तरफ यह माना जा रहा है कि बैठक हंगामेदार हो सकता है।
आज मंगलवार की दोपहर को सभासदो का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अधिकारी और वरिष्ठ लिपिक से मिलकर बोर्ड की बैठक के संबंध में बातचीत की।
बोर्ड बैठक में अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी सहित सभी सभासद गण मौजूद रहेंगे।
सभासदों का कहना है कि बोर्ड बैठक में तमाम समस्याओं का हल निकल जाएगा और अधूरे विकास कार्य पूर्ण होगा।
सभासदों के प्रति मंडल के मुख्य रूप से विनोद कुमार, करम हुसैन, पप्पू खान, राजकुमार नायक, राधेश्याम यादव, निजामुद्दीन खान, सुरेंद्र विश्वकर्मा ,प्रेम यादव, वकील अहमद रहे।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव ने कहा कि बोर्ड की बैठक की तैयारी की जा रही है । बैठक कार्यालय परिसर में 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। जिसके लिए सभी सभासदों को सूचना दी जा रही है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश