सोनौली पुलिस चौकी: कारखासी के लिए दो दोस्त सिपाही बन गए दुश्मन
सोनौली पुलिस चौकी: कारखासी के लिए दो दोस्त सिपाही बन गए दुश्मन
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नागरिक पुलिस चौकी के कारखासी को लेकर दो सिपाहियों के बीच शीत युद्ध चल रहा है। कारखासी हथियाने के लिए दो जिगरी दोस्त अब दुश्मन बन गए हैं। बड़ी शिद्दत के साथ दोस्ती निभाने वाले यह दोनों सिपाही अब दुश्मनी भी उसी शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। जिसकी चर्चा स्थानीय स्तर पर पुलिस महकमे में गूंज रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडो नेपाल बॉर्डर के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में स्थित पुलिस चौकी पूरा जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर काफी चर्चा में रहा है। इस चौकी की कारखासी हथियाने के लिए दो सिपाही जो कल तक दोस्त थे अब एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गए है। जिसका कारण केवल कार खासी है। बताया गया है कि नवनियुक्त कारखास पुराने कारखास को स्थानांतरित कराने के लिए तमाम षड्यंत्र रचा और अपने मकसद में सफल भी हो गया है। नया कारखास इस समय पूरे फॉर्म में चल रहा है। इसका एक सूत्री कार्यक्रम टी शर्ट और हाफ पैंट पहन कर पूरे कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर तस्करों से केवल सांठगांठ बनाना है ।
लोगों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इस सिपाही की तैनाती ही तस्करों से सेटिंग के लिए की गयी है। यह बहुचर्चित सिपाही चंद दिनो के कार्यकाल में अपने करतूतों के कारण खासा चर्चा में आ गया है।
बता दें कि महाराजगंज जिले के ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के कार्यो की पूरे जिले में चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे पुलिसकर्मी पुलिस महकमे को बदनाम करने में जुटे हुए हैं।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश