सोनौली पुलिस चौकी का रंगबाज सिपाही खेल रहा बड़ा खेल
सोनौली पुलिस चौकी का रंगबाज सिपाही खेल रहा बड़ा खेल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
अंतर्राष्ट्रीय महत्व के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नागरिक पुलिस चौकी पर तैनात एक रंगबाज चर्चित सिपाही अपने करतूतों को लेकर इस समय काफी चर्चा में है।
पुलिस सूत्रों से मिले खबरों के मुताबिक रंगबाज सिपाही सोनौली पुलिस चौकी का यह सिपाही बड़ा खेल खेल रहा है । वर्दी में कम दिखने वाला यह सिपाही चौकी के सभी सिपाहियों को भी धमकाते फिरता है। जिसके स्वभाव और आचरण को लेकर सभी सिपाही भी इससे असंतुष्ट चल रहे है। अगर स्थिति ऐसे ही चला तो वह दिन दूर नहीं जब पुलिस चौकी पर महाभारत न हो जाए।
हालांकि खबरों का संज्ञान उच्चाधिकारियों ने लेना शुरू कर दिया है। रंगबाज सिपाही की शिकायत और आचरण को लेकर नवागत थानाध्यक्ष ने सिपाही को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत भी दिए है।
फिलहाल इस समय इमानदार पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ की गाज पुलिस चौकी पर कब गिर जाए इस खौफ से सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़े हुए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।