सोनौली नगर पंचायत की जनता भ्रष्ट सभासदों को सिखाएगी सबक- शिवम त्रिपाठी
सोनौली नगर पंचायत की जनता भ्रष्ट सभासदों को सिखाएगी सबक- शिवम त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली की सम्मानित जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर विधवा वृद्धा पेंशन दिलाने की आड़ में कुछ भ्रष्ट सभासदों ने जिस तरह से जनता को लूटा खसोटा और सरकार को बदनाम करने की साजिश किया ऐसे भ्रष्ट सभासदों को जनता सबक सिखाएगी।
उक्त बातें आज शनिवार की दोपहर को आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि जनता को वर्गलाकर उनसे धना दोहन करना कुछ सभासदों की नियति बन गई है। कुछ सभासद अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए तमाम तरह के अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। मेरा यह कहना है कि अगर नगर पंचायत में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार था तो यह लोग साढे 4 साल तक क्यों चुप रहे?
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।