असंतुष्ट सभासदों ने नगर पंचायत के विरोध में खोला मोर्चा
असंतुष्ट सभासदों ने नगर पंचायत के विरोध में खोला मोर्चा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के कुछ असंतुष्ट सभासदों ने नगर पंचायत के विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
इसी क्रम में रविवार की दोपहर को असंतुष्ट सभासदों द्वारा किए गए एक प्रेस वार्ता के दौरान 6 सूत्री मांग पर चर्चा करते हुए कहा की सभासदों के निरंतर मांग के बाद चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक बुलाई तो गई लेकिन कोई मांग नहीं सुना गया।
जिससे होकर हम सभी सभासदों को विरोध का रुख अख्तियार करना पड़ा। सभासदों ने यह भी कहां की चेयरमैन प्रतिनिधि द्वारा लगाए गए तमाम आरोप निराधार है ।
सभासदों ने यह भी कहा कि हम लोगों का किसी से कोई विरोध नहीं है विरोध सैद्धांतिक है। हमारी मांगे मान ली जाए सारे विरोध स्वत: समाप्त हो जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान करीब 8 सभासद मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।