नशीली दवाओं के साथ कैरियर गिरफ्तार
नशीली दवाओं के साथ कैरियर गिरफ्तार
– सीओ निचलौल ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
– नेपाल में डिलेवरी देते जाते समय संयुक्त टीम ने दबोचा
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
इंडो नेपाल सीमा पिलर संख्या 503/08 के समीप मुखबिर की सूचना पर बीती शाम क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में संयुक्त टीम की कार्यवाही में नशीली दवाओं की खेप के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सुनील दत्त दुबे ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर लालपुर के समीप औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव व एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध बाइकसवार की तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली। जिसमें स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस – 1504 कैप्सूल, नाइट्रावेट-10 – 90 टैबलेट, पेराक्सवान स्पास – 24 टैबलेट, कोडी स्टार सीरप 100 एमएल 03 शीशी व ओनारेक्स सीरप 04 शीशी बरामद किया। युवक की पहचान धर्मशेखर पुत्र नेपाल प्रसाद निवासी छितौना टोला गदहिला, थाना निचलौल के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि वह नेपाल में डिलेवरी करने के लिए जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 8/22 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
बरामदगी टीम में एसआई शैलेष प्रताप सिंह, हे.का. राजेश सिंह, का. आदित्य यादव समेत एसएसबी जवान शामिल रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।