श्रावण मास: इटहिया धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
श्रावण मास: इटहिया धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
– नेपाल सहित आसपास के जनपदों से लाखों की भीड़, यूपी पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा दिव्यांग व अशक्त लोगों की मदद।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
पूर्वांचल में प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी बारिश के बावजूद शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए कतारबद्ध लाइन में लगे देखे गए। की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओ ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर परिसर में मत्था टेक कर भगवान शिव से जो भी मांगते हैं उनकी वह मन्नत अवश्य पूरा हो जाता है। जिसको लेकर हम सभी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे है। भक्तों ने कहा कि मंदिर परिसर में पहुंचते ही एक अलग प्रकार की उत्तेजना शरीर में प्रवाहित हो जाती है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है। यूपी पुलिस ने अशक्त व दिव्यांग दर्शनार्थियों की मदद कर सराहनीय पहल करते हुए देखा गया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में देखी गई। अवांछनीय तत्वों की निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है। वही सीओ निचलौल सुनील दत्त दुबे ने श्रद्धालुओ की हौसलाफजाई हेतु पुष्प वर्षा की।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।