सोनौली: नेपाली कांवड़ियों के मुस्लिम युवकों ने धोए पांव, लिया आशीर्वाद
सोनौली: नेपाली कांवड़ियों के मुस्लिम युवकों ने धोए पांव, लिया आशीर्वाद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा सोनौली के नो मेंस लैंड पर देर शाम को सोनौली के कुछ मुस्लिम युवकों ने सीमा पर नेपाली महिला, पुरुष कांवड़ियों के पांव धोकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।
बता दे की भारत-नेपाल सीमा सोनौली द्वार पर मंगलवार की शाम गंगा-जमुनी तहजीब की झलक दिखी। नेपाल से पहुंचे 40 कांवड़ियों के एक दल का सोनौली के कुछ मुस्लिम युवकों ने पैर धोकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। भारतीय सीमा से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल के धकधई से 40 महिला पुरुषों कावड़ियों की टोली शाम को भारत में प्रवेश किया।
इस दौरान सोनौली के कुछ मुस्लिम युवकों ने बोल बम के नारों के बीच उनका स्वागत किया और सभी को कुर्सी पर बैठाकर उनके पैर पखारे। युवकों ने यह भी कहा कि किसी कांवड़िए को आर्थिक परेशानी हो तो बताए। वे इसके लिए तैयार हैं। इस प्रेमभाव को देख कांवड़िए भावुक हो गए।
कावड़ियों के पाव पखारने वालों में मुख्य रूप से सोनौली के वकील अहमद, सैफ, तौसिफ सहित कई लोग रहे जिन्होंने कहा कि एक-दूसरे के ऐसे धार्मिक यात्राओं का स्वागत करना चाहिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।