सोनौली बॉर्डर: सत्या पांडे ने जवानों को बाधा रक्षा सूत्र, सौपा राष्ट्रीय ध्वज, लिया संकल्प

सोनौली बॉर्डर: सत्या पांडे ने जवानों को बाधा रक्षा सूत्र, सौपा राष्ट्रीय ध्वज, लिया संकल्प

सोनौली बॉर्डर: सत्या पांडे ने जवानों को बाधा रक्षा सूत्र, सौपा राष्ट्रीय ध्वज, लिया संकल्प

सोनौली बॉर्डर: सत्या पांडे ने जवानों को बाधा रक्षा सूत्र, सौपा राष्ट्रीय ध्वज, लिया संकल्प
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर तैनात देश की सुरक्षा कर रहे (सशस्त्र सीमा बल ) एसएसबीे जवानो सहित कमांडेंट को गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ.सत्या पांडेय ने आज रक्षा सूत्र बाधकर उनके दीर्घआयु की कामना किया और उन्हे राष्ट्रीय ध्वज सौप कर जवानों से सरहद की सुरक्षा का वचन लिया।
आज बुधवार की दोपहर को सोनौली बार्डर पर पहुची गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ.सत्या पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
भारत द्वार से सटे एसएसबी के मेन गेट कैम्प पर सांस्कृतिक रीतिरिवाज के साथ माथे पर तिलक लगाकर एसएसबी 22 वी वाहिनी के कमान्डेट ललित प्रसाद उपाध्याय तथा सोनौली के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी तथा नेपाल बेलहिया के एपीएफ सहायक सब इंस्पेक्टर मित्र लाल की आरती उतार कर रक्षा सूत्र बाध कर उनके दीर्घआयु होने की कामना किया।
इस क्रम मे बार्डर पर तैनात तमाम जवानो को सरस्वती शिशु मंदिर सोनौली की बच्चियो ने भी रक्षा बाधकर सुरक्षा का संकल्प लिया।
इसके उपरांत पूर्व मेयर सत्य पांडे ने जवानों को राष्ट्रीय ध्वज देखकर उनसे सुरक्षा का संकल्प लिया और भारत माता की जय कारे लगाएं।
इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सोनौली, बबलू सिंह, सुभाष जासवाल सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे