नौतनवा: मुस्लिम युवकों ने निकाला तिरंगा रैली
नौतनवा: मुस्लिम युवकों ने निकाला तिरंगा रैली
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए नौतनवा कस्बे के गांधी चौक से एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नौतनवा के मुस्लिम युवकों ने तिरंगा रैली निकालकर राहगीरों, दुकानदारों को तिरंगा झंडा देकर उन्हें जागरूक किया।
आज शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे नौतनवा कस्बे के विभिन्न वार्डों के मुस्लिम समुदाय के युवक बड़ी संख्या में गांधी चौक पर एकत्रित हुए और एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीओ नौतनवा, कोतवाल नौतनवा के नेतृत्व में मुस्लिम युवक गांधी चौक से चलकर कस्बे के प्रमुख मार्ग से होते हुए नगर भ्रमण किया । इस दौरान युवको ने राहगीरों दुकानदारों को तिरंगा झंडा देकर उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने व हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए लिए जागरूक किया। इस मौके पर नगर के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।