आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए लोग परेशान, कई बैंकों के सिस्टम ठप

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए लोग परेशान, कई बैंकों के सिस्टम ठप

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए लोग परेशान, कई बैंकों के सिस्टम ठप
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को बैंकों से पैसा निकालने के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। निचले और मध्यम वर्ग के लोगों का जमा पूंजी बैंक में जमा है। जिसमें से अपने खर्चे के लिए लोग पैसा नहीं निकाल पा रहे है। पिछले 5 दिनों से स्टेट बैंक ने आधार इंवेल्ड पेमेंट सिस्टम बंद कर रखा है। जिसके कारण खासकर किसान अपना पैसा बैक से निकालने के लिए मारे मारे फिर रहे है।
बतापा गया हं कि भारतीय स्टेट बैंक मे केवल 10 हजार निकासी और जमा हो रहा है। 10 हजार से नीचे वालों को ग्राहक सेवा केंद्र पर बैक कर्मी भेजते है। ग्राहक सेवा केंद्र पर किसान, निचले तबके के व्यक्ति अपने आधार कार्ड से पैसा निकालते हैं, लेकिन स्टेट बैंक का 5 दिन से और सेंट्रल बैंक का 1 महीने से आधार निकासी सिस्टम पूरी तरह से ठप है। जिसके कारण आम नागरिक परेशान है।
बता दें कि इस समय खेती किसानी का समय चल रहा है। छोटा किसान 200,400, 500 निकाल कर डीजल खाद दवा खरीदता है। पैसे के लिए आधार कार्ड को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंच रहा है । किंतु वहां पहुंचने के बाद उसे निराशा हाथ लग रही है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों का कहना है बैंकों ने आधार से निकासी बंद कर रखा है । जिसके कारण हमें भी तमाम असुविधाएं हो रही हैं। हम अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं।
नौतनवा के गांधी चौक पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे सुख्खू निवासी गवारिया, ओमप्रकाश निवासी धौराहरा, रामप्रसाद ने बताया कि आधार कार्ड लेकर ₹500 निकालने के लिए परेशान है। हमारा पैसा नहीं निकल पा रहा है।
इस संबंध में नौतनवा स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया और ना ही उनका पक्ष नहीं मिल पाया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे