सोनौली नगर पंचायत की जनता आज खोलेगी क्षेत्र के नेताओं की पोल
घर घर जाना है तिरंगा फहराना है, आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है।
सोनौली नगर पंचायत की जनता आज खोलेगी क्षेत्र के नेताओं की पोल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
स्थानीय नगर निकाय का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की संख्या जहां एक तरफ बढ़ता जा रहा है। वही दुसरी तरफ एैसे प्रत्यासी भी चुनाव लड़ने का दम भर रहे है जो आम जनता के हित में क्या करेंगे उनके पांच सवाल का जवाब देने से भाग रहे हैं ।
बता दे कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा चलाए गए एक मुहिम हम तो पूछेंगे जनता के तीखे सवाल नामक कार्यक्रम में अब तक क्षेत्र के कई बड़े कद नेता अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी जनता के बीच से आए प्रश्नों का बेबाकी से जवाब देते हुए अपने संदेश को आमजन तक पहुंचाया है। इन नेताओं को जनता ने सराहा भी। किंतु सोनौली नगर पंचायत में क्षेत्र मैं ऐसे भी संभावित प्रत्याशी दिख रहे हैं जो जनता का 5 सवाल का जवाब देने में कतरा रहे हैं। उनका अपना कोई उद्देश्य नहीं है। सिर्फ उन्हें जनता अपना वोट दे दे इस लिए चन्द दिनों से जनता के बीच में अपना चेहरा दिखा रहे हैं।
ऐसे नेताओं को जवाब देने के लिए इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा हम तो पूछेंगे जनता के सवाल कार्यक्रम के तहत आज रविवार को खास मेहमान है। जनता की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी, विजय चौरसिया, व्यापारी नेता रामानन्द रौनियार, युवा समाजसेवी राजन मद्धेशिया, युवा नेता आमीर आलम सवालों का जवाब देंगे और जनता के नाम संदेश की प्रेषित करेगे।
उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए इंडो नेपाल न्यूज़ के साथ जुड़े रहे। जिसका प्रसारण आज रविवार रात 8:00 बजे किया जाएगा।
अगर आपके पास सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र की 5 मूलभूत प्रमुख समस्या है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 95 11934 3950 पर लिखकर भेजें हम आपका पुरस्कार के साथ सम्मान करेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।