नेपाल मे बीस लाख अवैध भारतीय मुद्रा सहित चार गिरफ्तार —-
नेपाल मे बीस लाख अवैध भारतीय मुद्रा सहित चार गिरफ्तार ——–
आई एन न्यूज काठमाडौं /नेपाल नेपाल पुलिस ने 20 लाख अवैध पुराना भारतीय मुद्रा के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से सात लारव नेपाली रुपया भी बरामद हुआ है ।
नेपाल भेरी अञ्चल कार्यालय में तैनात पुलिस की बिशेष टोली ने गोपनीय सूचना के आधार पर नेपालगञ्ज के धम्बोजी तथा घरबारी नामक मुहल्ले से उक्त अवैध भारतीय मुद्रा बरामद कर चार व्यक्तियो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया ।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोग मुद्रा विर्की का करोबार करते हॅ ।
(सूत्र)