सोनौली और नौतनवा में निकला मोहर्रम का जुलूस, लोगों ने किया इस्तकबाल
सोनौली और नौतनवा में तिरंगा की अगुवाई में निकला मोहर्रम का जुलूस, लोगों ने किया इस्तकबाल
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात को मुस्लिम कौम के लोगों ने ताजियों का जुलूस निकाला और ढोल-ताशों पर मातमी धुनें बजाई।
मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के लोगो ने आज मंगलवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला। ताजिया के साथ चल रहे विभिन्न अखाड़ों के युवक अपना हुनर भी जगह-जगह दिखाते रहे । इसके साथ ही नगर के सामाजिक संगठनों को लोगों ने ताजिया दारो और जुलूस में चल रहे लोगों के लिए पानी और फल की व्यवस्था करा रखे थे। नौतनवा के जय हिंद चौराहे पर चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान की तरफ से स्टाल लगाकर ताजिया दारो का स्वागत करते हुए उनमें फल वितरण किया। और जैसे ही जुलूस नौतनवा के गांधी चौक पर पहुंचा जुलूस का पूरा नजारा ही बदल गया। गांधी चौक पर समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर ने उन्हें शरबत पिलाकर उनका स्वागत किया। सभी ताजियों को नौतनवा नगए के प्रमुख मार्ग पर मिलान कराते हुए कस्बे के अस्पताल चौराहा, जय हिंद चौराहा, गांधी चौक होते हुए सभी ताजिया बिशनपुरवा स्थित कर्बला पहुंचेंगे। वहां गमगीन माहौल में ताजियों को सैराब किया जाएगा। ताजिया जुलूस को लेकर कस्बे में पुलिस काफी चौकन्ना रही और सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।