विस्फोट की योजना बना रहा आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा
विस्फोट की योजना बना रहा आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा
आई एन न्यूज आजमगढ़ डेस्क:
आजमगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आजमगढ़ से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह आईएसआईएस के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। एटीएस यूपी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि उक्त आतंकी का नाम सबाउद्दीन आजमी है जो कि आजमगढ़ के अमिलो मुबारकपुर का रहने वाला है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन व अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार यूपी एटीएस के समस्त टीमों को अलर्ट करते हुए रेडिकल तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
इसी क्रम में यूपी एटीएस को सहयोगी एजेंसी से सूचना प्राप्त हुई कि अमिलो मुबारकपुर जिला आजमगढ़ में एक व्यक्ति अपने साथियों के माध्यम से आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित होकर व्हाट्सएप एवं विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहा है एवं अन्य लोगों को भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। आरोपी को पूछताछ के लिए मुख्यालय लाया गया था। जहां पूछताछ एवं मोबाइल डाटा खंगालने पर इसके द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा आतंक एवं जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQAR मीडिया से जुड़े होने के प्रमाण मिले। वर्तमान समय में आरोपी सबाउद्दीन एआईएमआईएम का सदस्य है। बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद बिलाल सलाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदो पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बातों बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खताब कश्मीरी का नंबर दिया जो आईएसआईएस का सदस्य है। जिससे आरोपी की बात होने लगी। कश्मीर में मुस्लिमों पर हो रहे तथाकथित जुल्मों का बदला लेने की योजना बनाने के संबंध में मूसा ने आईएसआईएस के अबू बकर अल शामी का नंबर दिया जो वर्तमान में सीरिया में है। अबू बकर अल शामी के संपर्क में आने के उपरांत सबाउद्दीन ने मुजाहिदो पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने तथा आईडी बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
शामी ने सबाउद्दीन को आईईडी बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई तथा सबाउद्दीन का संपर्क आईएसआईएस रिक्रूटर अबू उमर जो मुर्तानिया का रहने वाला से कराया। अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया एप्स के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम, आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी तथा मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने तथा भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू करने की योजना पर काम करने लगे। सबाउद्दीन ने आर एस एस के सदस्यों को टारगेट करने के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से आर एस एस के नाम से मेल आईडी बनाई व उससे फेसबुक अकाउंट बनाकर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था। सबाउद्दीन आजमी उर्फ उर्फ सबाहुद्दीन उर्फ सबाहू उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आजर पुत्र जफर आजम महमूदा पुरा वार्ड नंबर 9 अमिलो मुबारकपुर थाना मुबारकपुर का निवासी है। सबाउद्दीन आज़मी के संबंध में थाना लखनऊ में मुकदमा अपराध संख्या 02/ 2022 धारा 121A, 122, 123 आईपीसी व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 एवं 25 आर्म्स अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। सबाउद्दीन के बताए गए स्थान से अवैध शस्त्र, कारतूस, 1 सोल्डरिंग आयरन, एक पीवीसी वायरिंग वायर आधा आधा मीटर के दो टुकड़े लाल व काले रंग में, सफेद कलर की लीड, एक एमसीवी, वायर कटर, दो टेस्टर, पेचकस, प्लायर, एक ड्रिल मशीन, मोबाइल, प्लास्टिक के डिब्बे में कागज में लिपटे हुए चाइनीज कील व कोका कील बरामद की गई है।
उत्तर प्रदेश।