सोनौली: एक सभासद सहित दो गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
सोनौली: एक सभासद सहित दो गिरफ्तार, शांति भंग में चालान
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक सभासद सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चालान किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की दोपहर को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के माधव माधव रामनगर वार्ड नंबर 4 से दो व्यक्तियों को पुलिस ने 2 बोरी खाद के साथ तस्करी करने के आरोप में बॉर्डर पर पकड़ा था । जिसके लिए उक्त वार्ड के सभासद अफरोज खान एक व्यक्ति के साथ कोतवाली गए और थानाध्यक्ष से मिलकर उसे किसान बताते हुए छोड़ने की बात कही। किंतु किन्ही कारणो बस पुलिस सभासद की नहीं सुनी और सभासद सहित उनके साथ गए व्यक्ति जलील को पुलिस ने शांति भांग के आरोप में चालान कर दिया।
बताया गया है कि सभासद और उनके साथ गए व्यक्ति जिस वाहन से कोतवाली गए थे पुलिस ने उसे भी सीज कर दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली महेंद्र यादव ने बताया कि दो व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में चालान किया गया है। एक चार पहिया वाहन को सीज किया गया है। जिसके संबंध में जांच पड़ताल किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।