नेपाल मे मधेशी मोर्चा ने किया असहयोग अवज्ञा आन्दोलन की घोषणा—-
नेपाल मे मधेशी मोर्चा ने किया असहयोग अवज्ञा आन्दोलन की घोषणा—-
मधेशी मोर्चा ने प्रचण्डं सरकार से समर्थन लिया वापस ,दी चेतावनी —
आई एन न्यूज काठमाडौं /नेपाल
पडोसी मुल्क नेपाल मे राजनैतिक समीकरण बिगड़ रहे है। प्रचण्डं सरकार से मधेशी मोर्चा ने आगे समर्थन वापस होकर सरकार को असहयोग और अवज्ञा आन्दोलन करने की आज घोषणा कर दिया है ।
मधेसी मोर्चा ने अपना समर्थन वापस ले लिया है ।
समाजवादी फोरम ने सभामुख ओनसरी घर्ती मगर द्वारा वर्तमान सरकार को दिए गये समर्थन को आज वापस ले लिया है । प्रचण्ड सरकार वारा वादा खिलाफी किये जाने से मोर्चा काफी आक्रोशित है ।
गुरुवार को प्रधानमंत्री प्रचण्डं मोर्चो के नेताओ से मिलकर सीमाकंन और सविधान मे संसोधन निकाय चुनाव समपन्न होने के बाद करने को कहा । किन्तु मोर्चा ने उक्त सर्त को अस्वीकार करते हुएसरकार को अवसरवादी बताया है ।
तमलोपा अध्यक्ष महंथ ठाकुर के अनुसार आन्दोलन की घोषणा किया है ।