श्रद्धांजलि सभा में बरसे पुलिस पर, ठहराया दोषी–
श्रद्धांजलि सभा में बरसे पुलिस पर, ठहराया दोषी——–
सोनौली मे सड़क दुर्घटना मे मृत परमानंद के लिये हुए श्रद्धाजलि सभा————–
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/महराजगंज
सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्तिथ ग्राम सभा गजरजोत के पास गत दिनों हुए 31वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया जा रहा है । शुक्रवार की शाम को सोनौली कस्बे के रामजानकी मन्दिर चौराहे पर मृतक परमानन्द तिवारी के आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा किया गया । श्रद्धांजलि देते हुए राम जानकी मन्दिर महन्थ सुरेश दास ने कहा की सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब इस मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो उन्होंने कहा की पुलिस की ट्रको की कटिंग के खेल ही परमानन्द के मौत का जिम्मेदार है ।
इसी क्रम में धौराहरा के ग्राम प्रधान सुधीर तिवारी ने कहा की एक सप्ताह पहले सोनौली पुलिस को चेतवानी देने के बाद भी वाहनों से लूटखसोट धनउगाही और ट्रको की कटिंग बंद नही हुआ । जिसके कारण परमानन्द की मौत हो गई । इस मौत के जिम्मेदारो के खिलाफ मुकदम दर्ज करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने पुलिस को चेतवानी देते हुए कहा की अगर पुलिस अपनी हरकतों में सुधार नही लायी तो इसके खिलाफ मोर्च खोला जायेगा । ताकि इस तरह की घटना का दोबारा न हो सके । श्रद्धांजलि देने वालो में मुख्यरूप से अनुराग मणि त्रिपाठी सज्जाद रामानन्द रौनियार प्रेम जैसवालसंजीव जायसवाल सहित दर्जनों लोगो ने मृतक आत्मा के शांति के लिए स्वर्गीय परमानन्द तिवारी के चित्र पर फुलमाला चढ़या और तमाम लोगो ने आर्थिक सहयोग किये ।