गोरखपुर कल आएंगे,सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर कल आएंगे,सीएम योगी आदित्यनाथ कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
जनपद गोरखपुर के थाना बेलघाट क्षेत्र अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्रीजी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का एडीजी जोन द्वारा निरीक्षण किया गया तथा पुलिस प्रबंध एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बता दे कि बेलघाट के दक्षिणांचल में सरयू नदी के कम्हरिया घाट के पुल का निर्माण पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को दोपहर बाद पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बन जाने से गोरखपुर के दक्षिणी हिस्से के बड़े भाग को काफी राहत मिली थी। यहां पुल बनाने के लिए बीते कई वर्षों से आंदोलन चल रहा था। इसे लेकर जल सत्याग्रह भी हुआ था।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एवं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने 15 अगस्त को कम्हरिया घाट पुल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए वहां हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल के लोकार्पण की तिथि तय होने से क्षेत्र के लोगों में खूब उत्साह है। वहां निरीक्षण करने गए अधिकारियों से बातचीत में लोगों ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
गोरखपुर उ०प्र०।