फरेदा विधायक के जमीन पर बैठने का मामला गरमाया, पुलिस को दी गई तहरीर
फरेदा विधायक के जमीन पर बैठने का मामला गरमाया, पुलिस को दी गई तहरीर
आई एन न्यूज़ फरेंदा डेस्क:
फरेंदा कस्बे में 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण को लेकर हुए तकरार मामले पर घमासान शुरू हो गया है।
इस मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी एक पदाधिकारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने फरेंदा पुलिस को एक तहरीर देकर फरेंदा के कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी के खिलाफ एक साजिश के तहत कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन फरेंदा कस्बे के विष्णु मंदिर तिराहे पर
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान फरेदा विधायक को मंच पर स्थान न मिलने के कारण वह जमीन पर बैठ गए जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया । प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया।
नरसिंह पांडे द्वारा फरेंदा पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 अगस्त के दिन विष्णु मंदिर किराए पर सुबह 9:00 बजे 105 फीट तिरंगा झंडा फहराए जाने का कार्यक्रम था जो विधायक के कारण विलंब से हुआ।
विधायक का जमीन पर बैठना विधानसभा में चर्चा का विषय रहा।
हालांकि फरेंदा पुलिस ने तहरीर को सिरे से खारिज कर दिया और कहां है कि विधायक व उनके समर्थकों द्वारा झंडारोहण के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया गया। इसलिए उनके खिलाफ कोई धारा नहीं बनती है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश