सोनौली के असंतुष्ट सभासदों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से की मुलाकात
सोनौली के असंतुष्ट सभासदों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से की मुलाकात
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी से नौतनवा स्थित जिला परिषद के डाक बंगले में सोनौली नगर पंचायत के असंतुष्ट 8 सभासदों से एक मुलाकात में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं महाराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी ने कहां कि इस बार सोनौली और नौतनवा दोनों नगर पंचायत का अध्यक्ष पद भाजपा के खाते में आना है। जिसके लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं । हर हाल में नगर पालिका और नगर पंचायत का इस बार चेयरमैन भाजपा का होगा।
विधायक ने असंतुष्ट सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के साथ रहिए और हर तरह का सहयोग होगा। इस बार दोनों सीट जीतना है किसी भी दशा।
बताते चले कि सांसद पंकज चौधरी विधायक के साथ आज डाक बंगले में नौतनवा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका कुशल क्षेम जाना।
सोनौली नगर पंचायत के असंतुष्ट सभासदों में मुख्य रूप से करम हुसैन, पप्पू खान, निजामुद्दीन, वकील अहमद, राधेश्याम यादव, विनोद कुमार रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।