सोनौली: शिवम त्रिपाठी ने किया खुलासा,फिर चेयरमैन बने तो क्या करेंगे, देखें सीधी बातचीत
सोनौली: शिवम त्रिपाठी ने किया खुलासा,फिर चेयरमैन बने तो क्या करेंगे, देखें सीधी बातचीत
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नगर निकाय का चुनाव के मद्देनजर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र से अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशियों से जनता के 5 सवाल ‘हम तो पूछेंगे नामक कार्यक्रम में आज खास मेहमान रहे सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने जनता के बीच से आने वाले तमाम प्रश्नों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने क्या कहा आमजन को क्या संदेश दिए देखें पूरी खबर केवल इंडो नेपाल न्यूज़ पर रात आठ बजे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।