सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र की जनता मेरे माता-पिता जैसे है—- शिवम त्रिपाठी
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र की जनता मेरे माता-पिता जैसे है—-
शिवम त्रिपाठी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के संभावित अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के पूछे गए 5 सवाल के क्रम में आज रविवार को शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली के प्रतिनिधि के साथ-साथ संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी भी हैं । जिन्होंने इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सोनौली नगर पंचायत की जनता हमारे अभिभावक एवं माता-पिता जैसे है। मैं जीवन भर इनका शिवम बनकर पांव छूकर आशीर्वाद लेता रहूंगा।
इसी के साथ उन्होंने तमाम मुद्दों पर बेबाकी से बातचीत करते हुए जवाब दिए। आइए देखते हैं बातचीत।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।