नवलपरासी प्रमुख जिलाधिकारी से मिला संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल सौंपा ज्ञापन
नवलपरासी प्रमुख जिलाधिकारी से मिला संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल सौंपा ज्ञापन
– तस्करी का वीडियो वायरल होने के बाद पत्रकारों को मिल रही है धमकियां
– प्रमुख जिलाधिकारी ने दिलाया भरोसा होगी बड़ी कार्यवाही
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
तस्करी का खबर छापे जाने से बौखलाएं तस्करों द्वारा पत्रकारों को नेपाली नम्बर से फोन पर धमकी दी जा रही।इस मामले को लेकर रविवार को भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों ने नवलपरासी नेपाल के सीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग की हैं।
बता दें कि बीते दिनों ठूठीबारी के एक पत्रकार के साथ तस्करों बदसलूकी करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया था।इस मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने संबधित तस्करों के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया हैं।इस घटना के बाद पत्रकारों ने तस्करी के खुले खेल को बेनकाब करते हुए सीमा सुरक्षा की पोल खोलते हुए तस्करी की खबर प्रकाशित किया।इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया जिकसके बाद तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन थोडा हरकत में आ गया।जिससे बौखलाए तस्करों ने नेपाली नम्बर से फोन कर पत्रकारों को जान मार की धमकी देते हुए खबर न प्रकाशित करने की चेतावनी दी हैं।इसके बाद भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महराजगंज के महासचिव रवि प्रताप सिंह व जिला कोषाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल नवलपरासी के सीडीओ श्रवण कुमार पोखरेल व जिला समन्वयक प्रमुख भगौती यादव व एसपी क्राइम ब्रांच से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए सबंधित फोन नम्बरों की लिस्ट सौंप कर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हैं।जिसपर सीडीओ ने तत्काल इस मामले पर कठोर कार्रवाई का निर्देश देते हुए पूरे मामले की विधिवत जांच और तस्करी में संलिप्त लोगों और सबंधित सुरक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कहीं।उन्होंने भारतीय पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व सुरक्षा को लेकर नेपाली प्रशासन गम्भीर हैं।पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बख्से नहीं जायेंगे।
इस दौरान भारत नेपाल मैत्री पत्रकार संघ के बेंचू गौंड, सद्दाम हुसैन, जितेंद्र गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील निचलौल इकाई महामंत्री आशुतोष रौनियार, सचिव आनंद गुप्ता, सह सचिव विमलेश नायक, कोषाध्यक्ष संदीप निगम, अब्बास अली, ओमप्रकाश गुप्त, महेश रौनियार, दिनेश रौनियार, मंजेश पटेल , छेदी रौनियार, आशुतोष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, नेपाली कांग्रेस नवलपरासी के वरिष्ठ नेता संजय यादव व समाजसेवी रामबरन यादव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।