नौतनवा: 14 बोरी खाद बरामद, तस्कर फरार
नौतनवा: 14 बोरी खाद बरामद, तस्कर फरार
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा पुलिस ने आज घेराबंदी कर 14 बोरी यूरिया खाद बरामद कर लिया किंतु तस्कर खाद फेक कर नेपाल की तरफ भागने में सफल हो गए।
खबरों के मुताबिक आज दोपहर को नौतनवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर घाट के पास पुलिस ने घेराबंदी कर उर्वरक तस्करों को दबोचने का प्रयास किया किंतु तस्कर उर्वरक फेंक कर नेपाल की तरफ भाग खड़ा हुए। पुलिस टीम ने 14 बोरी यूरिया खाद को उठा कर थाने लाई और कस्टम अधिनियम की धारा 11 के तहत खींच कर कस्टम विभाग को सौंप दिया।
इस संबंध में नौतनवा पुलिस द्वारा दी गई प्रेस नोट के मुताबिक उन्हें नौतनवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर घाट के रास्ते पूर्वक की तस्करी की सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने तस्करों को दबोच ने का प्रयास किया किंतु तस्कर खाद फेंक कर नेपाल की तरफ भाग खड़े हुए ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।