मुंबई में बाइक पर डबल सवारी डबल हेल्मेट पर पुलिस की सख्ती बढ़ी

मुंबई में बाइक पर डबल सवारी डबल हेल्मेट पर पुलिस की सख्ती बढ़ी

मुंबई में बाइक पर डबल सवारी डबल हेल्मेट पर पुलिस की सख्ती बढ़ी –

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
मुंबई में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है । ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है । इन दिनों मुंबई में बाइक पर डबल सवारी डबल हेल्मेट लगाना जरूरी है यह नियम मुंबई में लगभग तीन महीनों से लागू है । जब यह नियम लागू हुआ था तब लोगों को पन्द्रह दिन की मोहलत दी गई थी । उसके बाद पुलिस ने धीरे धीरे सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिया था । अब तो आलम यह है कि बाइक पर अगर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेल्मेट नहीं पहना है तो पुलिस के सामने से बिना आनलाईन जुर्मना लगे गुजरना मुश्किल है । वहीं दूसरी तरफ सभी वाहनों के ट्रैफिक नियम तोड़ने के प्रति पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है । नो पार्किंग में खड़े वाहनों का भी कब आनलाइन जुर्माना लग जाता है यह वाहन स्वामी को मैसेज आने के बाद ही पता चलता है । हमें एक टैक्सी ड्राइवर ने बताया की वह गेटवे ऑफ इंडिया के थोड़ा पहले सर्कल के पास अपनी गाड़ी खड़ी करके गाड़ी में ही बैठे थे पुलिस ने उनके गाड़ी का फोटो खीचकर कर आनलाइन पन्द्रह सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया मैसेज आया की गाड़ी बस स्टाप के सामने खड़ी थी मुंबई में जगह काफी कम होने की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में लोगों को काफी मुश्किलों का समना करना पड़ रहा है । जगह ना मिलने की मजबूरी में कुछ एसी जगहों पर भी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है जिसका उन्हें जुर्माना भी भरना पड जाता है । हालांकि महानगर पालिका ने भी पार्किंग स्थल लोगों को मुहैय्या कराये हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं है ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे