विधायक नौतनवा को प्रिंस सिंह राठौर ने सौंपा नगर के तीन सूत्री समस्याओं का मांग पत्र
विधायक नौतनवा को प्रिंस सिंह राठौर ने सौंपा नगर के तीन सूत्री समस्याओं का मांग पत्र
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रत्याशी प्रिंस सिंह राठौर ने आज नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को नगर की समस्याओं की एक पुलिंदा सौंपा है।
आज शनिवार की दोपहर को नौतनवा स्थित जिला परिषद की डाक बंगले में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी को नौतनवा नगर से जुड़ी तीन बिंदुओं पर समस्याओं का एक पुलिंदा सौंपा है।
जिसमें श्री राठौर ने लिखा है कि नौतनवा नगर में विद्युत कटौती से पूरे नगर के लोग खासा परेशान है। नगर के विद्युत तार पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं जिसके कारण आए दिन लोकल फाल्ट हो रहा है। जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने तथा नौतनवा नगर के मुहल्ला स्थित इंटरलॉकिंग सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं,उन्हें बनवाने और नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के लोगों पर मनमानी रूप से लगाया जा गृहकर टैक्स से आम नागरिक पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने मनमानी गृहकर टैक्स से निजात दिलाने की मांग किया है।
विधायक नौतनवा ने उन्हें आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। सड़के और विद्युत पर शीघ्र कार्य शुरू कराया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।