नेपाल मे भी मनाये जा रहे खुशी, योगी को उ०प्र० के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर —
नेपाल मे भी मनाये जा रहे खुशी, योगी को उ०प्र० के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर ————-
सीमावर्ती क्षेत्रो भे फोडे जा रहे पटाखे बाटे जा रहे मिठाई ———
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महाराजगंज
गोरखपुर के सांसद और प्रदेश के लोकप्रिय एवं गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ महाराज का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने की सूचना मिलते ही प्रदेश के कट्टरपंथी हिंदू संगठनों , खासकर पूर्वाञ्चल समेत पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी खुशी की लहर व्याप्त हो गया है।
हिंदुओं के सिरमौर को UP के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर नेपाल में भी लोगो के खुशी का ठिकाना नहीं है । एक दुसरे को बधाई देने का सिल सिला तेज हो गया है । सीमावतीं क्षेत्रो मे परारवे छोड़े जा रहे है । मिठाइया बाटी जा रही है ।योगी का मुख्य मंत्री बनना लगभग तय । पूर्वाचल मे योगी की गहरी पैठ है । पाच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद चुने जा रहे है । सोनौली वार्डर पर भाजपा के संजू जायसवाल ने पराखे छोड़े और लोगो का मुह मीठा करवाया ।