बार्डर: नशीली दवाओं के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
बार्डर: नशीली दवाओं के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप
ड्रग माफिया की 26 लाख की ज़मीन व स्कार्पियो हुई कुर्क।
इंडो नेपाल न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई कला में विगत वर्ष एक मकान व अवैध गोदाम से छापेमारी के दौरान 686 करोड़ का नशीली दवा का बड़ा खेप संयुक्त टीम द्वारा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसको होकर आज
बुधवार की दोपहर बाद निचलौल एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा व सीओ सुनील दत्त दूबे की देखरेख में आरोपी गोविन्द गुप्ता के ज़मीन व गाडियों को प्रशासन द्वारा कुर्क कराया गया। प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हो सकती को देखते हुए बॉर्डर बॉर्डर के सभी मादक पदार्थ के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि निचलौल एसडीएम सत्यप्रकास मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में ड्रग माफिया की संपत्ति पर बड़ी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुई कला गांव के प्रतिबंधित नशीली दवाओ का माफिया गोविंद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता के द्वारा मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से अर्जित किए गए संपत्ति भूखंड जिनकी कीमत करीब 26 लाख, महिंद्रा स्कार्पियो वाहन यूपी 56 एफ 2274, रायल इनफील्ड बुलेट, एक्टिवा स्कूटी, टीवीएस बाइक की कीमत करीब 13 लाख की संपत्ति प्रशासन द्वारा जब्त की गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।