लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का किया भव्य स्वागत।
आई एन न्यूज़ लक्ष्मीपुर डेस्क:
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज शनिवार सुबह लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार ठहराव कराया और उसे लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन को रेल विभाग द्वारा फूल माला से पूरी तरह सजाया गया था। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी तथा नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी का फूल माला पहनाकर लोगो ने भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत विधायक ऋषि त्रिपाठी ने पंकज चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे एक प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री से मिलकर नौतनवा से चलने वाली दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव के लिए वार्ता किया जिसका परिणाम आज हम लोगों को देखने के लिए मिल रहा है। लक्ष्मीपुर की जनता मे खुशी व्याप्त है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 के पहले रेलवे में बजट का राजनीतिकरण किया जाता था, लेकिन अब मोदी
की सरकार ने रेल बजट को मुख्य बजट से जोड़ दिया है जिसके कारण रेलवे का चतुर्मुखी विकास हो रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को पौधा देकर तथा अंग वस्त्र ओढा कर उनका सम्मान किया।
इसके पुर्व विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने नौतनवा विधानसभा के बड़ी संख्या में लोगों के साथ ललाइन पैसिया चौराहे पर वित्त राज्य मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत के इस क्रम में मुख्य रूप से गुड्डू खान, जितेंद्र जायसवाल, प्रदीप सिंह, अशोक जायसवाल, बृजेश मणि त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, राजन बर्मा, कन्हैया साहू ,प्रदीप पांडे सहित बड़ी संख्या में लक्ष्मीपुर के लोग मौजूद रहे।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी लक्ष्मीपुर मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक जयसवाल की आवाज उनसे उनका कुशल क्षेम जाना और अपने समर्थकों के साथ जलपान भी किया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।