नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक, प्रबंधक को मिला सम्मान
नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक, प्रबंधक को मिला सम्मान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान समाज में बेहतर कार्य करने वाले नौतनवा मैक्स सिटी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉक्टर सुमित मिश्रा व प्रबंधक विकास दुबे को बिहार के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान पत्र मिला है।
बिहार में ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस नाम की संस्था ने पूरे भारत में कोरोना वायरस के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 50 चिकित्सकों को सम्मान पत्र दिया है। इस सम्मान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ क्षेत्र के दो चिकित्सक शामिल रहे।
बिहार के पटना में आयोजित इस सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेता शरमन जोशी द्वारा सम्मान पत्र दिया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित महाराजगंज जिले की नौतनवा कस्बे में स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक आनंद प्रकाश उर्फ विकास दुबे ने नौतनवा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान किए गए समाजिक सराहनीय कार्यों के रूप में जो सम्मान मिला है वह स्मरणीय है। क्षेत्र के लिए यह बड़ा सम्मान है। इस सम्मान से नौतनवा सहित जिला और प्रदेश का मान बढा है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।