गोरखपुर कचहरी में सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागा जालसाज, तलाश में जुटी पुलिस

गोरखपुर कचहरी में सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागा जालसाज, तलाश में जुटी पुलिस

गोरखपुर कचहरी में सिपाही से हाथ छुड़ाकर भागा जालसाज, तलाश में जुटी पुलिस

आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर के कचहरी में कानपुर पुलिस के सिपाही से हाथ छुड़ाकर एक जालसाज फरार हो गया। शोर मचाने पर सुरक्षा में लगे दारोगा व सिपाहियों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। कानपुर कमिश्नरी के फजलगंज थाने में तैनात दारोगा ने जालसाजी के आरोपित के खिलाफ कैंट थाने में अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया गया है कि गोरखपुर जिले के बेलीपार के कुसमौल, शिवपुरा निवासी रामजतन चौधरी मसाले का कारोबार करते हैं। एक साल पहले कानपुर के ग्वालटोली में स्थित जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाली अनुराधा गुप्ता को मसाला की आपूर्ति देने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ले लिए। अनुराधा ने चेक से तीन लाख रुपये का भुगतान रामजतन को कर दिया, लेकिन आपूर्ति नहीं मिली। पुलिस से शिकायत करने पर रामजतन चौधरी ने अनुराधा का हस्ताक्षर युक्त बिल डाक से भेजा। फोन करने पर रामजतन ने बताया कि रुपये मिलने के बाद उन्होंने मसाला भेज दिया था।
अनुराधा ने बिल पर फर्जी हस्ताक्षर होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को देने के साथ ही 10 अप्रैल 2021 को फजलगंज थाने में एसकेएस फूड के प्रोपराइटर रामजतन चौधरी उनके एजेंट सुबोध कुमार और जैनेंद्र शुक्ल के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद सोमवार को फजलगंज थाने से पहुंचे दारोगा उमेश मिश्रा व सिपाही कुलदीप ने रामजतन चौधरी को बेलीपार स्थित घर से गिरफ्तार किया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए सीजेएम कोर्ट ले जा रहे थे। कचहरी परिसर में रामजतन ने मौका मिलते ही सिपाही से हाथ छुड़ा लिया और गेट की तरफ भाग निकला। दारोगा व सिपाही के शोर मचाने पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने पीछा किया लेकिन चकमा देकर जालसाज फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे