नौतनवा गोरखा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
नौतनवा गोरखा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी कमेटी को आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र जायसवाल ने अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को गोरखा समाज कार्यालय पहुंचकर फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
आज बुधवार की दोपहर को नौतनवा नगर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र जायसवाल ने नौतनवा के गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष नर बहादुर राना, मोहन थापा उपाध्यक्ष, रामकुमार प्रबंधक, श्याम कुमार थापा उप प्रबंधक, नरेश राना कोषाध्यक्ष को को फूल माला पहनाकर उन्हें जीत की बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि गोरखा समाज क्षेत्र के युवाओं में देश के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण सहित तमाम तरह के सामाजिक कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
इस मौके पर किशन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।